BSSC Inter Level Salary : बिहार एसएससी में चयनित उम्मीदवार से जानिए कितना सैलरी मिलता है

Bssc Inter Level Salary

BSSC Inter Level Salary कितना मिलता है?

BSSC Inter Level Salary : नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नीतीश कौशल है और मेरा चयन बीएसएससी इंटर लेवल I में क्लर्क के पद पर हुआ है। दोस्तों आप में से कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा था कि बिहार एसएससी में चयनित होने के बाद मुझे कितनी सैलरी मिलेगी, कितने प्रकार की भत्ते उपलब्ध हैं और वेतन कैसे बढ़ता है तो आज की पोस्ट में हम आप सभी को इन सभी सवालों के बारे में जानकारी देंगे। 

अगर आपने भी बिहार एसएससी इंटर लेवल II परीक्षा का फॉर्म भरा है और इस भर्ती में चयनित होना चाहते हैं तो वेतन के बारे में आप सभी को पता होना चाहिए।

तो सबसे पहले मैं आपको अपने बारे में बता दूं कि मुझे कितनी सैलरी मिलती है, कितने तरह के भत्ते मिलते हैं और सैलरी कब बढ़ती है।

BSSC Inter Level 1st में चयनित उम्मीदवार को कितना सैलरी मिलाता है?

मैंने अक्टूबर 2022 में कलक्ट्रेट में क्लर्क के पद पर ज्वाइन किया था। उस समय मेरा मूल वेतन 19900 रुपये + महंगाई भत्ता 36% + मेडिकल 1000 रुपये था। जबकि मैं जिले में काम कर रहा था, तो मुझे घर के किराए का भत्ता 8% मिलता है और साथ ही जिला में कार्यरत होने से एक और भत्ता मिलता है वो है यात्रा भत्ता. तो यात्रा भत्ता 600रु + यात्रा भत्ता पर वर्त्तमान दर पर DA जो मुझे अभी मिल था, इस तरह मेरा वेतन लगभग रु. 285000 था.

बीएसएससी इंटर लेवल में सैलरी कैसे बढ़ता है?

अब मैं आपको बताता हूं कि मुझे अभी कितनी सैलरी मिल रही है और 1 साल के बाद मेरी सैलरी कितने प्रतिशत बढ़ गई है, यह बताने से पहले आप सभी के लिए यह जानना जरूरी है कि सैलरी कैसे बढ़ती है। जनवरी माह या जुलाई माह में वेतन वृद्धि होती है क्योंकि मैं बिहार सरकार में सरकारी नौकरी करता हूं इसलिए हर वर्ष मेरे वेतन में 3% की वृद्धि होती है। 

अब आप लोग सो रहे होंगे कि मुझे जनवरी और जुलाई महीने में वेतन वृद्धि मिल रही है। तो क्या आपको दो बार वेतन वृद्धि मिलेगी? यही चक्र है. आपकी वेतन वृद्धि 1 वर्ष पूरा होने के बाद ही दी जाएगी। 

अब आपका 1 साल चाहे जनवरी महीने में पूरा हो या जुलाई महीने में, आपको वेतन वृद्धि 1 साल पूरा होने पर ही मिलेगी।

वर्तामान में सैलरी क्या है ?

मेरा एक इंक्रीमेंट लग चुका है और इंक्रीमेंट लगने के बाद मेरा मेरा मूल वेतन अभी ₹20500 है महंगाई भत्ता 50% + किराए भत्ता 8% + मेडिकल 1000 + यात्रा भत्ता 600रु + यात्रा भत्ता पर वर्त्तमान दर पर DA यानि 900.

तो दोस्तों इस तरह से मुझे सैलरी मिलता है अगर आप भी बीएससी इंटर लेवल  में चयनित होते हैं तो ऐसे ही सैलरी आपको मिलेंगे अब अगरआपके पास कुछ सवाल हैं तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं

Leave a Comment