BSSC Preparation: BSSC की परीक्षा को पहले प्रयास में क्रेक करने का फॉर्मूला जाने, कर पायेगे अच्छा स्कोर और मिलेगी सफलता?

BSSC Preparation: बिहार कर्मचारी चयन आयोग  के तहत  सरकारी नौकरी  पाने हेतु  भर्ती परीक्षा  की तैयारी  कर रहे आप सभी  परीक्षार्थियो  को समर्पित इस लेख  की मदद से हम, आपको  BSSC Preparation  के कुछ बेहद  असरदार टिप्स  व ट्रिक्स  के बारे मे बताना चाहते है ताकि आप आसानी से  भर्ती परीक्षा  की तैयारी कर सकें।

आपको बता देना चाहते है कि,  बिहार कर्मचारी चयन आयोग  वो आयोग है जो कि,  प्रत्येक साल बिहार  के  सरकारी कार्यालयो  मे  रिक्त पदों  पर  कर्मचारीयो की भर्ती  हेतु  भर्ती परीक्षा  का आयोजन करती है जिसकी मदद से आपको  सरकारी कार्यालयो  मे  नौकरी  करने का  सुनहरा अवसर  होता है तथा

लेख के अन्त में हम, आपको क्लिक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – How To Make Career as Hacker 2023 : हैकर और साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में करियर कैसे बनाएं

BSSC Preparation : Overview

Name of the CommissionBihar Staff Selection Commission ( BSSC )
Name of the ArticleBSSC Preparation
Type of ArticlePreparation Tips & Tricks
Detailed Information of BSSC Preparation?Please Read The Article Completely.

BSSC की परीक्षा को पहले प्रयास में क्रेक करने का फॉर्मूला जाने, कर पायेगे अच्छा स्कोर और मिलेगी सफलता – BSSC Preparation?

बिहार कर्मचारी चयन आयोग  द्धारा  प्रत्येक साल  नई  – नई  भर्तियों   के लिए  भर्ती परीक्षा  का  आयोजन किया जाता है जिसे केवल  कुछ ही विद्यार्थी उत्तीर्ण  कर पाते है और इसमे  आपकी मदद करने के लिए हम, आपको विस्तार स BSSC Preparation करने की कुछ  कारगर टिप्स व ट्रिक्स  के बारे में बतायेगे जो कि, इस प्रकार से हैें –

Read Also –

  • Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023 Notification : Online Apply For 11,098 Post | BSSC Inter Level Vacancy 2023
  • Bihar SSC Inter Level Syllabus 2023 in Hindi : Prelims & Mains, Exam Pattern
  • MBBS Admission: यहां से किया 10वीं / 12वीं तो सीधे मिलेगा MBBS मे Admission, जाने क्या है फीस और  पूरी रिपोर्ट?

BSSC Preperation शुरु करने से पहले सही पुस्तक का चयन करें

  • भर्ती परीक्षा  की तैयारी शुरु करने से पहले आपको  सही पुस्तक  का चयन करना चाहिए क्योंकि यही आपकी  तैयारी  के  आधारशिला  को रखती है और इसीलिए आपका  सही पुस्तक  का चयन करना बेहद जरुरी है,
  • इसके साथ ही साथ हम, आपको बता देना चाहते है कि,  कभी भी सिर्फ 1 ही किताब  से  तैयारी  ना करें बल्कि  प्रत्येक विषय  की  कम से कम 2 किताबें  जरुर चुनें क्योंकि  1 किसात अपने आप में पूर्ण  नहीं होती है और इसकी कमी को पूरा करने के लिए आपको एक और किताब का चयन करना  चाहिए ताकि आपकी  तैयारी आधी – अधूरी  ना रहें।

तैयारी शुरु करने के लिए सही समय का इंतजार ना करें बल्कि तैयारी शुरु करें

  • कई बार हमारे सभी विद्याार्थी इस  इंतजार  मे रहते है कि,  परीक्षा   से  कुछ समय पहले ही तैयारी  को शुरु किया जायेगा  और यही उनकी  असफलता  का मूल कारण बनती है,
  • आपको बता देना चाहते है कि,  बिहार कर्मचारी चयन आयोग  द्धारा आयोजित की जाने वाली  भर्ती परीक्षाओं  का  सेलेबस बेहद व्यापक  होता है औऱ इसीलिए आपको  बिना किसी इंतजार  के  सही समय  का  इंतजार  किये बिना  ही तैयारी को शुरु कर देना  चाहिए।

BSSC Preparation के लिए अपना एक Study Plan बनायें

  • प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं  मे  बेहतर प्रदर्शन  करने औऱ  निश्चित  सफलता  प्राप्ति के लिए बेहद जरुरी है कि, आप अपना एक Study Plan  बनायें ताकि आपको  तैयारी  के बीच मे  इस  उलझन  का  सामना  ना करना पड़े कि, अब क्या करें?
  • स्टडी प्लेन  से आपको  पहले ही सब  कुछ  पता  रहेगा कि, क्या पढ़ने  के बाद आपको  क्या पढ़ना  है और कैसे आगे की  तैयारी को  सम्पन्न  करना है जिससे ना केवल आप  बेहतर तैयारी  कर पायेगे बल्कि  अपनी  सफलता  की  संभावनाओं  को बढ़ा भी पायेगे।

Analysis of Syllabus & Exam Pattern

  • तैयरी शुरु करने से पहले ही आपको  पूरे सेलेबस और एग्जाम पैर्टन  को  समझ  लेना होगा और इसके लिए आपको  गहरईपूर्वक Analysis of Syllabus & Exam Pattern  करना होगा ताकि  आप आसानी से समझ सकें कि,  परीक्षा मे  क्या – क्या पूछा जा सकता है औऱ  परीक्षा में कैसे प्रश्नो  के आने की  संभावना सर्वाधिक  है  ताकि आप आसानी से अपने – अपने  एग्जाम  की तैयारी करके  सफलता अपने नाम  कर सकें।

PYQ & Mock Test की मदद से अपने सफलता निश्चित करें

  • आपको बता देना चाहते है कि,  केवल बिहार कर्मचारी चयन आयोग  की  भर्ती परीक्षायें  ही नहीं बल्कि किसी भी  संस्था  की  किसी भी भर्ती परीक्षा  को  पहले प्रयास  मे क्रेक  करने के लिए यह बेहद जरुरी है कि, आप PYQ & Mock Test  की मदद से,
  • PYQ अर्थात् Previous Year Question Papers  की मदद से  आप आने वाले  प्रश्नों  का अनुमान लगा पायेगे और इसी के अनुसार, तैयारी करके  परीक्षा मे  बेहतर प्रदर्शन  कर पायेगे और
  • दूसरी तरफ  आपको  अपनी तैयारी  के दौरान  प्रत्येक सप्ताह  के अन्त में आपको  मॉक टेस्ट  लगाना चाहिए जिससे आपको पता चलेगा कि, आपका  कहां पर आपको अधिक मेहनत  करने की जरुरत है और कहां पर आप   अच्छा प्रदर्शन  कर  रहे है।

छोटे – छोटे रोचक नोट्स बनायें

  • परीक्षा  की तैयारी के दौरान सदैव  छोटे – छोटे रोचक शैली  मे  नोट्स  बनायें और
  • यहां पर आपको  ध्यान देना  होगा कि,  नोट्स छोटे  होने चाहिए ना कि, आप  एक किताब  के साथ ही साथ अपनी  खुद  की  नोट्स वाली किताब लिख  दें जो कि,  आपके किसी काम ही ना आये और  तैयारी  के दौरान आप पर  बोझ बनी रहें।

तैयारी के साथ – साथ रिवीजन करें

  • परीक्षा  की तैयारी  के दौरान आपको  आगे बढ़ने  के साथ ही साथ  पीछे पढ़ा  हुआ भूलना भी नहीं है और इसीलिए आपको  चाहिए  कि, आप  तैयारी  के दौरान  समय – समय पर रिवीजन  भी करते रहें  ताकि आपकी  तैयारी  के बीच मे  गैप  ना आयें आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से  बिहार कर्मचारी चयन आयोग  की  भर्ती परीक्षाओं  की तैयारी के लिए  प्रीपरेशन टिप्स व ट्रिक्स  के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से  अपनी  भर्ती परीक्षा  की तैयारी कर सकें।

सारांश

आप सभी  परीक्षार्थी एंव अभ्यर्थी  जो कि,  बिहार लोक सेवा आयोग  के तहत  अलग – अलग भर्ती परीक्षाओं  की तैयारी कर रहे है उन्हें हमने इस लेख में विस्तार से ना केवल BSSC Preparation  के बारे में बताया ताकि आप आसानी से अपनी – अपनी  भर्ती परीक्षा  की तैयारी कर सकें तथा इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, हमें उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को व लाईक, शेयर व कमेटं  करेगे।

क्विक लिंक्स

Join Our Telegram GroupClick Here

Leave a Comment